उत्तराखंड राज्य में जल्द ही चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी और इसके लिए चार्टर और हवाई सेवा की बुकिंग भी शुरू होगी। बता दे कि इस बार यह बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से होगी और इस बार हेली सेवाओं के किराए पिछले बार के मुकाबले 5 फीसदी बढ़ाए गए हैं। हेली सेवाओं की बुकिंग आगामी 20 अप्रैल से शुरू होगी।
पहली बार चार धाम यात्रा के लिए चार्टर्ड सेवा की सुविधा भी मिलने जा रही है और चार धाम हेली सेवा के किराए में पांच फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है और पहली बार चार्टर्ड हेलीकॉप्टर सेवा की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी। थंबी एवियशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक धाम की यात्रा के लिए 3.5 लाख में चार्टर्ड हेलीकॉप्टर की सेवा दी जाएगी वही केस्ट्रल एविएशन दो धाम की यात्रा के लिए 6 लाख में चार्टर्ड हेलीकॉप्टर की सेवा देने जा रहा है।