उत्तराखंड राज्य में पिछले कई समय से जंगलों में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही है।बता दे कि राज्य में जल रहे जंगल न सिर्फ वन संपदा बल्कि वन्यजीवों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं और जानवर जंगल में आग लगने के कारण आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। बता दे कि इस बार राज्य में जंगल काफी अधिक मात्रा में जल रहे हैं।
राज्य में बीते 24 घंटे के अंतर्गत पांच जगह जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आई है चकराता वानप्रभाग के वन पंचायत क्षेत्र में एक, लैसडोन वन विभाग में दो और पिथौरागढ़ वन विभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में भी दो जगह आग लगने की घटनाएं सामने आई है इससे 3 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।