Uttarakhand omicron update -: ओमिक्रोन के मामलों में आया उछाल, 85 संक्रमितो में संक्रमण की पुष्टि

देहरादून| कोरोना के नए वायरस ओमिक्रोन के कारण कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है| उत्तराखंड में इस नए वेरिएंट ने अब रफ्तार पकड़ ली है| रविवार को आई 159 सैंपल कि जिनेवा सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में 85 में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है| यानी 54 प्रतिशत सैंपल में नया वेरिएंट मिला है|


राज्य में इससे पहले भी ओमिक्रोन के आठ मामले मिल चुके हैं| ऐसे में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 193 तक पहुंच गई है|


स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा का कहना है कि, कोरोना के नए वेरिएंट से घबराते कि नहीं, बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है| कोविड-19 व्यवहार अपनाने से ही संक्रमण से बचा जा सकता है और इस नए वैरीएंट का प्रसार रोकने में भी मदद करेगा| उन्होंने कहा कि देश दुनिया में ओमिक्रोन वेरिएंट अन्य सभी वैरीएंट को रिप्लेस कर रहा है| और इसका प्रभाव अधिक घातक नहीं है| इसमें मरीजों में हल्की लक्षण देखने को मिल रही है| अधिकांश मरीजों में दो लक्षण भी नहीं है| कहां की कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद अभी राज्य के अस्पतालों में सीमित संख्या में ही कोरोना मरीज पहुंच रहे हैं|


ओमिक्रोन वेरिएंट 6 जिलों में दस्तक दे चुका है| स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि जिनेवा सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 49, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 7, पौड़ी में 6, उधम सिंह नगर से पांच और पिथौरागढ़ से एक मरीज में ओमिक्रोन वेरिएंट संक्रमण की पुष्टि हुई|