उत्तराखंड राज्य में मतदाताओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। बता दे कि 1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर कराए गए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के आंकड़े बीते शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं और इन आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 24067 मतदाता कम हुए हैं। बता दे कि राज्य में वर्तमान समय में कुल मतदाताओं की संख्या 8143501 है जिनमें सबसे अधिक संख्या पुरुष मतदाताओं की है और सबसे कम ट्रांसजेंडर की। बता दे कि इससे पहले 1 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर जारी आंकड़ों में मतदाताओं की कुल संख्या 8167568 थी।
राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर षणमुगम ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मतदाता सूची के आंकड़े जारी किए और बताया कि मृत्यु अथवा अन्य राज्यों में शिफ्ट होने के कारण मतदाताओं की संख्या में कमी आई है और मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रत्येक वर्ष चार अहर्ता तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर नियत की गई है। 1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर चार और पांच नवंबर व 25 तथा 26 नवंबर को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। बता दे कि राज्य में मतदेय स्थलों का भी पुननिर्धारण किया गया है। बताया गया की 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी होने के कारण 104 मतदाताओं की संख्या 1500 से ज्यादा होने के कारण 5 नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं और अब मतदेय स्थलों की संख्या बढ़कर 11729 हो गई है।