उत्तराखंड – स्कूल खुलने का नया टाइम टेबल जारी

राज्य में छठी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने नया टाइम टेबल जारी किया है जिसमें सभी स्कूलों को पहले की तरह सामान्य रूप से खोला जाएगा| अब 3,4 घंटे स्कूल चलने की पाबंदियों को हटाकर सामान्य रूप से चलाने की अनुमति दे दी गई है लेकिन सभी स्कूलों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा|

शिक्षा सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने गुरुवार को महानिदेशक शिक्षा विभाग को इस पर बाबत कार्यवाही करने के निर्देश दिए| जारी आदेश के अनुसार स्कूल अब पूर्व की तरह चलेंगे| साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी कड़ाई से पालन किया जाएगा| यह व्यवस्था फिलहाल छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए है| वर्तमान में मैदानी जिलों के सरकारी स्कूल सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होते हैं| कोरोना के कारण 31 जुलाई से स्कूल खोलने के समय को घटा दिया गया था साथ ही शनिवार को स्कूलों में सैनिटाइजर किए जाने के कारण स्कूलों को बंद रखा जाता था| लेकिन अब जारी आदेश के अनुसार स्कूलों को कोरोना काल से पूर्व की भांति खोला जाएगा लेकिन साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइन का छात्र-छात्राओं को पालन करना अनिवार्य है जिसमें सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाकर विद्यालय जाना होगा और एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर कक्षा संचालित की जाएंगी|