उत्तराखंड राज्य में जल्द ही पौधारोपण अभियान शुरू होने जा रहा है। बता दे कि 16 जुलाई से यह अभियान शुरू होगा प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। इस मामले में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दे कि राज्य में इस साल वृहद पौधा रोपण अभियान के तहत 50 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा है और जिलाधिकारी को इस संबंध में शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि सरकार की ओर से हरेला पर्व की शुरुआत 16 जुलाई 2024 से की जाएगी शुरुआती दिन के भीतर 25 लाख पौधे लगाए जाएंगे और जिले के जिलाधिकारी नोडल अधिकारी होंगे जो कि जिला स्तरीय सभी संबंधित विभागों वन विभाग ,कृषि विभाग , शहरी विकास, आवास आदि में आयोजन समिति का गठन करेंगे। हर जिले की जिला स्तरीय समिति सार्वजनिक स्थान वनों नदियों के किनारे विद्यालय कॉलेज परिसर आदि स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे इसके लिए इन स्थानों का चयन किया गया है।