उत्तराखंड राज्य में चार जिलों के अंतर्गत चलती-फिरती साइंस लैब की शुरुआत होने जा रही है। बता दे कि लैब्स ऑन व्हील्स नाम से प्रोजेक्ट आगे चलकर सभी जिलों में संचालित किया जाएगा लेकिन सबसे पहले इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में चंपावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल को शामिल किया गया है।
चलती-फिरती साइंस लैब की शुरुआत पहले चरण में अल्मोड़ा समेत चंपावत ,देहरादून और पौड़ी में होने जा रही है और बता दे कि योजना का उद्देश्य दूर दराज के ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों में कक्षा 6 से दसवीं तक के विद्यार्थियों को विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, गणित के विषयों में क्रियात्मक ज्ञान की वृद्धि हेतु मोबाइल साइंस लैब उपलब्ध कराना है। शासन द्वारा 5 करोड़ की धनराशि मोबाइल साइंस लैब के लिए जारी की गई है और पहले चरण में अल्मोड़ा ,चंपावत, देहरादून तथा पौड़ी को सम्मिलित किया जा रहा है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा इस संबंध में चल रहे प्रोजेक्ट की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।