Uttarakhand- हिंदू रीति रिवाज से 6 साल पहले की शादी, अब धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं ससुरालवाले

हरिद्वार। 30 जनवरी 2015 को पटेलनगर निवासी पूजा शर्मा की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हरिद्वार निवासी जावेद से हुई थी। उन दोनों ने यह शादी शिव मंदिर कचहरी परिसर रोशनाबाद हरिद्वार में की थी तथा शादी को हिंदू विवाह अधिनियम के तहत पंजीकृत भी करवाया गया था। मगर पूजा शर्मा ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कहा है कि उसका पति जावेद और सास-ससुर उस पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं।

पूजा ने बताया कि उसके दो बच्चे भी हैं उसका बेटा 5 साल का है तथा बेटी 3 साल की है उसने कहा कि सास ससुर और पति ने उसके मना करने के बावजूद उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर जबरन बच्चों का नामकरण मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार कर लिया और अब वह लोग उस पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं। पूजा शर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पति जावेद, ससुर युसूफ, सास नूरजहां, जेठ अहसान हैदर, देवर शहनवाज, ननद गुलशन, महसरजहां तथा गुड़िया के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज की है। पटेलनगर के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने कहा है कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है तथा इस बारे में आगे की कार्यवाही की जाएगी।