Uttarakhand -: मई के पहले सप्ताह में पहाड़ के अस्पतालों को मिलेगी यह विशेष सुविधा, मरीजों की मुश्किलें होंगी कम

देहरादून| पहाड़ के अस्पतालों में मई के पहले सप्ताह में 338 डॉक्टर ज्वाइन कर लेंगे| इससे संबंधित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा|
बताते चलें कि उत्तराखंड के 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज दून, हल्द्वानी व श्रीनगर के बैच 2016 के पास होने वाले एमबीबीएस छात्रों की इंटर्नशिप 30 अप्रैल को पूरी होगी| दून मेडिकल कॉलेज के 150 से 138 जबकि हल्द्वानी और श्रीनगर के 100-100 छात्र पास हो गए हैं| कॉलेजों के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में उनकी इंटर्नशिप 30 अप्रैल को पूरी हो रही है| मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न बांडधारी हैं| बांड के तहत इन्हें 3 वर्ष तक पर्वतीय इलाकों के अस्पतालों में सेवाएं देनी है| इंटर्नों की सूची स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा चुकी है| जहां से उन्हें पर्वतीय जिलों के अस्पतालों में भेजने को लिस्ट तैयार की जा रही है| श्रीनगर मेडिकल कॉलेज हील में होने की वजह से यहां कुछ इंटर्न को रोका जा सकता है| इंटर्न ने मेडिसन, गायनी, आर्थो, इमरजेंसी, ईएनटी, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, नेत्र रोग, स्कीम, आईसीयू , बाल रोग विभाग, मानसिक रोग विभाग, दंत रोग विभाग समेत अन्य विभागों में इंटर्नशिप की है|