Uttarakhand-सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में सरकारी नौकरी की आस लगाए उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य सरकार के कृषि विभाग उद्यान विभाग और पशुपालन विभागों में विभिन्न ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए वर्तमान समय में आवेदन किये जा रहे हैं और यह आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2023 को आज समाप्त हो जाएगी तथा जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वह जल्द ही आवेदन कर दें।

बता दे कि उत्तराखंड लोक सेवा द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती के लिए जारी की गई अधिसूचना के अनुसार सहायक कृषि अधिकारी, उद्यान पर्यवेक्षक, उद्यान निरीक्षक, सहायक मशरूम विकास अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी, सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी और चारा सहायक के कुल 645 पदों पर भर्ती की जानी है और उसके लिए आवेदन शुल्क नहीं भरना है। अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए कृषि में स्नातक होना आवश्यक है और उद्यान पर्यवेक्षक, सहायक मशरूम विकास अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी और सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी के पदों के लिए जीव विज्ञान या कृषि में स्नातक की डिग्री आवश्यक है।