Uttarakhand-हाई कोर्ट का बड़ा फैसला…….. प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थी बनेंगे शिक्षक

नैनीताल। आज दिनांक 28 अप्रैल 2022 को गुरुवार के दिन नैनीताल हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थी अब शिक्षक बन पाएंगे। हाईकोर्ट ने आज गुरुवार के दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों की नियुक्ति प्रक्रिया को काउंसलिंग में शामिल करने को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई की। जिसके बाद कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए कि याचिकाकर्ताओं को भी काउंसलिंग में शामिल किया जाए तथा पहले कोर्ट ने जिन अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापकभर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से रोकने वाले 10 फरवरी 2021 के शासनादेश पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी और इसी आदेश के जरिए करीब 37,000 डीएलएड अभ्यार्थियों को राहत मिलेगी।