Uttarakhand- सीमांत में उत्तरकाशी समेत राज्य के इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड राज्य के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि उत्तरकाशी में रात 2:00 बजे से भारी वर्षा का दौर जारी है। बड़कोट के निकट राज्य के गंगनानी क्षेत्र में वर्षा से नुकसान होना बताया जा रहा है और नुकसान का आकलन रात का समय होने तथा बिजली ना होने के कारण नहीं किया जा सका और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है जो कि रात की बात है और उत्तरकाशी में करीब 3:15 जिला आपदा प्रबंधन ने अगले 3 घंटे जनपद में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। जगह-जगह आकाशीय बिजली चमकने के साथ उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय में भी वर्षा लगातार जारी है। उत्तरकाशी के अलावा अल्मोड़ा और उसके आसपास के जिलों में भी भारी वर्षा का दौर जारी है और मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।