Uttarakhand:- राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही कटेगा ग्रीन सेस……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही ग्रीन सेस कट जाएगा।

परिवहन विभाग ने पहले टोल प्लाजा के माध्यम से ग्रीन सेस वसूलने की योजना बनाई थी मगर इसमें बदलाव किया गया है और राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही ग्रीन सेस कट जाएगा इसके लिए राज्य की सभी सीमाओं पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे लगाए जा चुके हैं और परिवहन विभाग यहां ऑटोमेटेड व्हीकल ग्रीन सेस कलेक्शन सिस्टम शुरू करने जा रहा है इसके लिए कंपनी तलाशनी भी शुरू हो गई है और ग्रीन सेस वसूलने की अधिसूचना लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जारी हुई है हालांकि यह अभी तक काफी प्रभावी ढंग से लागू नहीं हो पाई है। इस योजना के तहत वाहन की नंबर प्लेट को पहले सॉफ्टवेयर द्वारा पढ़ा जाएगा और सीधे एनपीसीआई को रिक्वेस्ट भेजा जाएगा उसके बाद उसे वहां का फास्टैग का वॉलेट चिन्हित होगा तथा उसके खाते से खुद ही ग्रीन सेस का पैसा कट जाएगा।

Recent Posts