
उत्तराखंड राज्य में श्रीनगर गढ़वाल स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखा जाएगा इसके लिए मुख्यमंत्री के आदेश पर शासनादेश जारी हो चुका है। शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखा जाएगा। बृहस्पतिवार को शासन ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉक्टर आर राजेश कुमार ने नर्सिंग कॉलेज का नाम परिवर्तन करने के आदेश जारी किए हैं। बीते बुधवार को अंकिता के माता-पिता से मुख्यमंत्री ने मुलाकात करी और अपनी भावनाओं को अंकिता के माता-पिता ने मुख्यमंत्री के सामने रखा इस दौरान अंकिता के पिता ने सीबीआई जांच का आग्रह भी किया और कुछ व्यक्तिगत बातों पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की गई इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें पूर्ण न्याय का आश्वासन दिलाया है। साथ ही नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखने के आदेश भी जारी किए हैं।

