Uttarakhand- पशुपालकों के लिए खुशखबरी……. जल्द ही घटेंगे भूसे के दाम, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में जल्द ही भूसे के दाम घटने वाले हैं इस बात की जानकारी पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा दी गई। कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा अपने आवास में आइसोलेट है तथा उन्होंने बीते बुधवार को पशुपालन विभाग के साथ यूएलडीबी , यूसीडीएफ और पशु आहार निर्माणशाला के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। तथा उसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले कुछ समय में उत्तराखंड राज्य में भूसे की कीमत कम हो जाएगी।बता दें कि भूसे की कीमतों में कमी होने का सबसे बड़ा कारण हरियाणा और पंजाब से भूसे की आपूर्ति होगा।इस मामले में कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने बताया कि हरियाणा और पंजाब सरकार से वार्ता हो चुकी है तथा दोनों ही राज्य अपने राज्य में उत्पादित भूसे को बाहर भेजने से प्रतिबंध हटा रहे हैं। और ऐसे में अब बाहर से उत्तराखंड में भूसा आएगा जिसके बाद भूसे की कीमतों में और अधिक कमी आएगी। जिससे पशुपालकों को काफी राहत मिलेगी।