Uttarakhand:- बैशाखी पर्व पर धर्मनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब……. लगाई आस्था की डुबकी

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में आज बैसाखी के पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बता दे कि तड़के से ही गंगा में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं पहुंच रहे थे। बैसाखी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ धर्मनगरी में देखने को मिली। हरकी पौड़ी समेत अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।आज के दिन गंगा स्नान का काफी महत्व माना जाता है और पुलिस ने भी आज के दिन को लेकर काफी कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हुए थे।

आज से 3 दिन के लिए हरिद्वार में रूट भी डाइवर्ट रहेंगे। स्नान पर्व को शांति और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए गंगा घाटों के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वही मेला क्षेत्र को श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार चार सुपर जोन, 3 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। वीकेंड होने के कारण काफी अधिक मात्रा में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि क्षेत्र से श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंचे।