Uttarakhand:- हल्द्वानी में गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…… जनता से कही यह बातें….. कांग्रेस पर साधा निशाना

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। बता दे कि हल्द्वानी पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर काफी प्रहार किया। उनका कहना था कि देश की जितनी भी समस्याएं हैं उनका नाम कांग्रेस है। आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार यह जितनी भी समस्याएं देश में हैं वह सब कांग्रेस द्वारा दी गई है। बता दे कि भाजपा की विजय संकल्प रैली हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित की गई थी। इस दौरान वहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे और रैली में सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले से ही मौजूद थे।

योगी आदित्यनाथ द्वारा विशाल जनसभा को संबोधित किया गया। उनके पहुंचने से पहले वहां पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बारे में कहा कि यूसीसी और नकल विरोधी कानून बनाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास बना दिया है और जमरानी बांध को मंजूरी मिलना भी काफी बड़ी उपलब्धि है। उनका कहना था कि यदि दोबारा मैं सांसद बनता हूं तो प्रदेश तथा क्षेत्र की नाक नीचे नहीं होने दूंगा। साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी में जो कार्य किए हैं वह देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी प्रसिद्ध है उन्हें बुलडोजर बाबा के नाम से जाना जाता है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना था कि उत्तराखंड अनेक महापुरुषों को जन्म देने वाली भूमि है यूपी के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी और हेमवती नंदन बहुगुणा को इस धरती ने जन्म दिया है ऐसी धरती को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं और इस देवभूमि के कंकड़ कंकड़ में शंकर है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद ,नक्सलवाद, जातिवाद ,भ्रष्टाचार आदि सभी समस्याएं कांग्रेस की देन है और मोदी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा समस्याओं का समाधान किया गया है।