Uttarakhand- राज्य में लगातार बढ़ रही है बाघ की दहशत…… अब ट्रैप कैमरो से रखी जाएगी नजर

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों बाघ की दहशत बढ़ती जा रही है। बता दें कि वन विभाग द्वारा बीते दिनों उचौलीगोठ गाव की महिला पर हमला करने वाले बाघ की मूवमेंट को कैद करने के लिए क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगा दिए गए हैं।

वन विभाग की टीम बीते गुरुवार को जंगल में घटना स्थल पर पहुंची और विभिन्न स्थानों पर ट्रैप करने के लिए कैमरे लगाए गए। बता दे कि बाघ की गतिविधियों पर वन विभाग इन कैमरो के जरिए नजर रखेगा। बीते मंगलवार को 35 वर्षीय गीता देवी निवासी उचौलीगोठ गांव पर बाघ ने हमला करते हुए उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया इसके बाद लोगों ने इस बाघ को पकड़ने की मांग शुरू की तथा वन विभाग ने बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं और उसे पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया जाएगा। ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश व्याप्त है तथा उनका कहना है कि जल्द से जल्द बाघ को पकड़ने की कोशिश की जाए।