बागेश्वर:- हीटर सेकते समय सीआरपीएफ सेवानिवृत्त की मौत….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां अग्निकुंड विकास भवन रोड में हीटर सेकते समय दुकान में आग लग गई और इस दौरान सीआरपीएफ सेवानिवृत्ति बुजुर्ग की आग में झुलसकर मौत हो गई।

शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है। बता दे कि परचून की दुकान के समीप हीटर सेक रहे मेहनरबूंगा निवासी 73 वर्षीय किशन सिंह रावत गंभीर रूप से झुलस गए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस और फायर की टीम के समय पर पहुंचने से अन्य दुकानों को बचा लिया गया।इस अग्निकांड से आसपास की दुकान बच गई। बता दें कि घटना के बाद बुजुर्ग का गांव शोक में डूब गया है उनकी पत्नी मुन्नी देवी पुत्र मनोहर सिंह और दिनेश सिंह इस घटना के बाद अपने होश खो चुके हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड घटना की जांच कर रही है। यह घटना देर रात की है। फायर अधिकारी गणेश चंद्र के अनुसार हीटर सेकते समय यह घटना हुई हालांकि दुकान का सामान जलने से बचा लिया गया मगर बुजुर्ग की मौत हो गई।