नई दिल्ली:- बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने मामले….. जानिए मौतों का आंकड़ा

कोरोना के नए वेरिएंट ने पूरे भारत में दहशत मचाई हुई है। बता दे कि देश में बीते 24 घंटे के अंतर्गत कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं जो कि बीते 225 दिनों में सबसे अधिक है और इसी के साथ देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4091 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से देश में पांच लोगों की मौत भी हुई है जिसमें से दो केरल और महाराष्ट्र तथा पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हुई है। बता दें कि देश में बीते 19 मई को कोरोना के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे इसके बाद अब एक बार फिर कोरोना अपनी दहशत मचा रहा है। 5 दिसंबर तक कोरोना के दैनिक नए मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी लेकिन नए वेरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81% है। देश में अब तक कोरोना रोधी टिके की 220.67 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। बता दें कि बीते 1 दिन के आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना के सब वेरिएंट जेएन- 1 के सर्वाधिक मामले केरल से सामने आए हैं जिसके बाद गुजरात से 34 मामले सामने आए हैं।