Uttarakhand- विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का दबदबा….. जानिए कैसे

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव 2022 में हुई हार के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेस में अभी भी दबदबा कायम है। इस बात की पुष्टि इससे होती है कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष पद पर नियुक्ति के फैसले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की राय की झलक देखने को मिली है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कांग्रेस से अलग-थलग माना जा रहा था तथा चुनाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी चुप्पी साधे हुए थे मगर नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति तथा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद यह साफ जाहिर होता है कि अभी भी कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बातें मानी जाती हैं। बता दें कि कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के पद पर पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य की नियुक्ति पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की चाहत रही है और वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष बने करन महरा भी रावत के ही परिवार से संबंधित हैं।