उत्तराखंड राज्य में आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे देखते हुए चुनाव आयोग भी तेजी से तैयारियां पूर्ण करने में जुट चुका है। आयोग के निर्देशों के अनुसार 11729 पोलिंग स्टेशनों में से 5892 पोलिंग स्टेशन को वेबकास्टिंग में लिया जाएगा। यहां पर हर हलचल पर चुनाव आयोग द्वारा नजर रखी जाएगी और यदि तत्काल रूप से कोई जरूरत पड़े तो मदद या कार्यवाही भी की जाएगी।
सचिवालय के मीडिया सेंटर में ब्रीफिंग करते हुए बीते बृहस्पतिवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना था कि आयोग लगातार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की व्यवस्थाएं कर रहा है और मतदेय स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती करना तथा ऑब्जर्वर की तैनाती बूथ लेवल पर माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती आदि अन्य व्यवस्थाएं शामिल की जाएगी।