Uttarakhand:- निर्वाचन आयोग ने सख्ती दिखाकर सात विभागों को भेजा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस

उत्तराखंड राज्य में निर्वाचन आयोग इन दिनों काफी सख्ती और सजकता के साथ कार्य कर रहा है तथा सभी विभागों की जांच भी कर रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार प्रदेश भर से तमाम मामलों में विभागों में आचार संहिता के लिए अनुमतियां मांगी थी जिनमें से जरूरी अनुमतियां दे दी गई लेकिन फिर भी कुछ विभाग ऐसे हैं जिन्होंने अचार संहिता का उल्लंघन किया और ऐसे सात विभागों को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है और सभी जिलाधिकारी को ध्वनि प्रदूषण सरकारी संपत्ति विरूपण रोकने को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं इसके साथ ही जब विभागों से जवाब आ जाएंगे तो आयोग अपना निर्णय ले लेगा।

Leave a Reply