वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य में बढ़ती गर्मी के कारण हर रोज निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दरअसल धूप और लू के कारण आमजन की सेहत खराब हो रही हैं और अस्पतालों में अधिकतर मरीज उल्टी- दस्त, डीहाइड्रेशन और सर्दी, जुखाम ,बुखार के ही पहुंच रहे हैं। तेज धूप के कारण गर्म हवा चल रही हैं जोकि लोगों की बीमारी का कारण बन रही है क्योंकि गर्म हवा से लोगों के शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।तथा विभिन्न डॉक्टरों द्वारा लोगों को गर्मी के मौसम में सलाह दी जा रही है कि वह अपने खान-पान का ध्यान रखें खासकर बच्चे और बुजुर्ग दोपहर को कड़ी धूप में घर से बाहर कम निकले। बता दें कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 1 हफ्ते के अंदर 500 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं जोकि काफी चिंताजनक है। ऐसे में गर्मी के मौसम में लोगों को ध्यान रखने की जरूरत है। तथा लोग यह भी ध्यान रखें कि गर्मी के मौसम में धूप से आकर तुरंत ठंडा पानी ना पिए, बासी खाने से परहेज करें और ताजी खाना खाए ,धूप में अगर बाहर निकलते हैं तो सर को ढककर निकले और इस मौसम में फास्ट फूड खाने से परहेज करें।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल