उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर में चाय की दुकान पर सिलेंडर फटने से आग लग गई तथा देखते ही देखते आग ने अपने लपेटे में चाय के आस – पड़ोस वाली दुकानों को भी ले लिया आग इतनी बेकाबू हो गई कि वहां पर इकट्ठा हुए लोग भी उसे बुझा नहीं पाए तथा आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी काफी मेहनत करनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि आग किच्छा रोड पर स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल के सामने खड़ी एक चाय की दुकान पर चाय बनाते वक्त लगी। दुकान पर जब चाय बनाने वाला चाय बना रहा था तब अचानक से गैस सिलेंडर पर आग लग गई तथा सिलेंडर फट गया जिसमें एक व्यक्ति घायल भी हुआ है राहत की बात यह है कि इस बड़ी दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई घायल व्यक्ति को क्षेत्र के अस्पताल ले जाया गया है। तथा आग लगने से चाय की दुकान व आसपास की दुकानों को भी काफी नुकसान हुआ है।