Uttarakhand- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले खेलने दून पहुंचे दुनियाभर के क्रिकेटर…… इस दिन से शुरू होगा मैच

उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में बीते सोमवार को दुनिया के सभी लीजेंड क्रिकेटर पहुंच चुके हैं। बता दें कि यह क्रिकेटर यहां पर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले खेलने के लिए आए हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के छह मुकाबले देहरादून में खेले जाने हैं जिसके लिए जगह-जगह के क्रिकेटर यहां पर आए हैं।देहरादून में बीते सोमवार को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बंगाल के जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा समेत कई क्रिकेटर अपनी टीमों के साथ पहुंच चुके हैं।

बता दें कि देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 21 से 25 सितंबर तक क्रिकेट मैच खेले जाएंगे तथा एक निजी क्रिकेट एकेडमी में खिलाडियों के अभ्यास हेतु व्यवस्था की गई है। देहरादून में आगामी 21 से 14 सितंबर तक प्रत्येक दिन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का एक-एक मैच खेला जाएगा और 25 सितंबर 2022 को दो मुकाबले खेले जाएंगे। देहरादून में होने वाले मैचों का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:- 21 सितंबर 2022 को वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स शाम 7:30 बजे से। इसके अलावा इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स शाम 7:00 बजे से 22 सितंबर को खेला जाएगा 23 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, 24 सितंबर को श्रीलंका लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स, 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स शाम 3:30 बजे से और उसी दिन इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।