Uttarakhand corona update -: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सक्रिय मामले 18 हजार के पार, बीते 24 घंटे में कोरोना के इतने संक्रमित आए सामने

देहरादून| कोरोना का रफ्तार तेजी से बढ़ रहा है| मौत के बढ़ते मामले भी चिंता का सबब बने हुए हैं| थोड़ी राहत देने वाली बात यह है कि पिछले दिनों की तुलना में संक्रमण दर कुछ कम है| सोमवार को राज्य में कोरोना के 3295 नए संक्रमित मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत हुई इसके अलावा अच्छी खबर यह है कि 2067 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर गए| संक्रमण दर 8.42 प्रतिशत रही|


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 39138 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई| जिसमें से 35843 सैंपलो की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई| और 3295 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई| जिसमें देहरादून से सबसे अधिक 987 लोग संक्रमित पाए गए, इसके अलावा उधम सिंह नगर से 568, नैनीताल से 567, देहरादून से 352, पौड़ी गढ़वाल से 289, चमोली से 137, अल्मोड़ा से 111, टिहरी से 65, पिथौरागढ़ से 60, रुद्रप्रयाग से 53, चंपावत से 45, उत्तरकाशी से 43, बागेश्वर से 39 संक्रमित पाए गए|