Uttarakhand corona update – राज्य में फिर बरसने लगा कोरोना का कहर, अल्मोड़ा सहित छह जिलों में मिले 25 नए संक्रमित

राज्य में कोरोना के मामले धीरे-धीरे फिर बढ़ रहे हैं| बीते 24 घंटों में कोरोना के 25 नए मरीज सामने आए हैं| वही 14 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया| एक भी मरीज की मौत नहीं हुई| राज्य में अभी कोरोना के 164 एक्टिव केस है|


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को राज्य में कोरोना के 25 नए संक्रमित सामने आए जिसमें से देहरादून से सबसे ज्यादा 12 मरीज, अल्मोड़ा से दो, उधम सिंह नगर से दो, नैनीताल से चार, हरिद्वार से चार, पिथौरागढ़ से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई|


इन आंकड़ों को देखते हुए, हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि यह कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत है| हम सोच सकते हैं कि हमें कितनी सतर्कता की आवश्यकता है| हमें पूर्ण रूप से कोरोना गाइडलाइन का आज भी पालन करने की उतनी ही आवश्यकता है जितनी कि कोरोना की पहली लहर आने में थी|