Uttarakhand corona update -: फिर बढ़ रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत, 4482 नए संक्रमित

देहरादून| कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं| सक्रिय मामलों में वृद्धि होने के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है| मंगलवार को राज्य में कोरोना के 4482 नए मामले मिली है| जबकि 6 मरीजों की मौत हुई है| कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 13.50 प्रतिशत हो गई है| बीते 24 घंटे में 1865 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर गई|


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 33198 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई| इसमें 28716 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई| जबकि 4482 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई| जिसमें सबसे अधिक देहरादून से 1687 लोग संक्रमित मिले हैं| नैनीताल से 644, हरिद्वार से 582, उधम सिंह नगर से 398, पौड़ी गढ़वाल से 270, अल्मोड़ा से 207, चमोली में 202, टिहरी गढ़वाल से 157, चंपावत से 104, बागेश्वर से 81, रुद्रप्रयाग से 73, उत्तरकाशी से 45, पिथौरागढ़ से 30 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई|