Uttarakhand corona update- 24 घंटे में अल्मोड़ा सहित सात जिलों में कोरोना से 21 संक्रमित मिले

coronavirus, virus, mask-4914028.jpg

उत्तराखंड में कभी कोरोना के केसों में कमी देखने को मिलती है तो कभी बढ़ोतरी देखने को मिलती है| आज राज्य में 24 घंटे के अंदर 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिसमें से अल्मोड़ा से एक, हरिद्वार से एक, चंपावत से 4, देहरादून से 6, नैनीताल से 5, पौड़ी से दो, उधम सिंह नगर से 2 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है| जबकि 5 जिले बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी से एक भी मरीज नहीं मिला है|

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितो की संख्या 344385 हो गई है जिसमें से 330611 लोग ठीक हो चुके हैं और 7411 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं| अभी प्रदेश की रिकवरी दर 96.00 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत दर्ज की गई है|