चुनावी वादे :- 19 को काशीपुर में केजरीवाल,मुफ्त बिजली के बाद अब कौन सी घोषणा करेगी AAP,

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरों शोरों से तैयारियों में लगी है ऐसे में एक के बाद एक पार्टी के दिग्गज नेता उत्तराखंड में दौरे के लिए आ रहे हैं पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून आकर चुनाव के लिए शंखनाद किया उनके बाद उनको जवाब देने के लिए राहुल गांधी 16 दिसंबर को उत्तराखंड में आने वाले हैं। और इसी के साथ खुद को उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में देख रही आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी 11 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड में काशीपुर दौरे पर आ रहे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 11 को काशीपुर में जनसभा करेंगे और वही से अपनी पार्टी की नींव मजबूत करने की कोशिश करेंगे इस बात की जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिर्शाली ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उनका कहना है कि आगामी 11 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनसभा के लिए काशीपुर दौरे पर आएंगे तथा उत्तराखंड की जनता के लिए केजरीवाल चौथी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल द्वारा कई घोषणाएं कर दी गई हैं ।इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड आने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और सभी केजरीवाल की उत्तराखंड आने की तैयारियों में जुट गए हैं।

इसके बाद उन्होंने भाजपा और कांग्रेस की तरफ निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने 21 सालों तक सिर्फ प्रदेश में घोटाले किए व अपनी जेबें भरी तथा इस बार जनता आम आदमी पार्टी को वोट देकर उत्तराखंड की सेवा करने का एक मौका दें।इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश में दिन-प्रतिदिन आम आदमी पार्टी पहले से काफी मजबूत होती जा रही है व भाजपा और कांग्रेस से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन चुनाव के दौरान कर रही हैं।