Uttarakhand- राज्य में फिर बढ़े कोरोना के मामले……. जानिए आपके क्षेत्र में कितने

उत्तराखंड राज्य में दिन बीतने के साथ-साथ कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि शुक्रवार के दिन राज्य में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं। तथा वहीं दूसरी तरफ 7 व्यक्तियों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 103 पहुंच गई हैं तथा वहीं दूसरी तरफ इस संक्रमण से रिकवरी दर 96.10 पर हैं। उत्तराखंड के देहरादून में कोरोना के सक्रिय मामले 67 है जिसके बाद हरिद्वार में 14 नैनीताल में 11 और उसके बाद अन्य 3 जिलों में एक- एक सक्रिय मामला है। तथा राहत की बात यह है कि उत्तराखंड के 3 जिलों पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।