Uttarakhand:- मनरेगा में हुए बदलाव के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएगी कांग्रेस

उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस 10 जनवरी से प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएगी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की जगह विकसित भारत जी राम जी ग्रामीण अधिनियम लागू करने के विरोध में कांग्रेस आंदोलन चलाएगी। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में राजनीतिक मामले समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। राजपुर रोड स्थित एक होटल में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में राजनीतिक मामले समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूरे देश में मनरेगा योजना में किए गए बदलाव का विरोध करने का निर्णय लिया है और उत्तराखंड में 10 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी।

Leave a Reply