Uttarakhand:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात….. इस विषय में हुई बात

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से दिल्ली में मुलाकात की गई और इस दौरान उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर बात की। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पंतनगर एयरपोर्ट की रनवे में लंबाई को 1372 मीटर से बढ़ाकर 3000 मीटर किए जाने के लिए सरकार ने भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को कुल 524.78 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर दी है। इसके साथ ही हवाई कनेक्टिविटी में सुधार और प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के विषय में भी उन्होंने उड्डयन मंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्री से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को त्वरित कार्य प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया इसके साथ ही उन्होंने जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और रात में ऑपरेशन संचालन को मध्य रात्रि तक बढ़ाने का अनुरोध किया।

Recent Posts