Uttarakhand:- बारिश के चलते रुकी चार धाम यात्रा की रफ्तार…..पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बारिश लगातार जारी है रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण चार धाम यात्रा में भी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली है। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 20 जून तक चार धाम व हेमकुंड साहिब में एक दिन में 70,000 से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर रहे थे और इसके बाद मानसून सक्रिय होने के चलते भारी बारिश और भूस्खलन के कारण यात्रा काफी प्रभावित हुई है। बारिश का मौसम चार धाम यात्रा में बड़ी बाधा बन गया है यात्रियों को जान हथेली पर रखकर यात्रा मार्ग में यात्रा करनी पड़ रही है ऐसे में पुलिस प्रशासन भी कई बार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग में उन्हें सुरक्षित मार्ग पर रोक रहे हैं।

Recent Posts