Uttarakhand-चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले बढ़ेगा भारवाहनों और यात्री वाहनों का किराया…… जानिए किस वाहन का कितना होगा किराया

उत्तराखंड राज्य में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों तथा फिटनेस शुल्क में हुई बढ़ोतरी के कारण सरकार ने राज्य में सार्वजनिक यात्री वाहनों व भार वाहनों के किराए में बढ़ोतरी करने की सोच ली है। तथा इसके लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण की विशेष बैठक चार धाम यात्रा से पूर्व ही बिठाई जाएगी। बीते बुधवार की देर शाम को परिवहन मुख्यालय को परिवहन विभाग की किराया निर्धारण समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। तथा समिति ने सिफारिश की है कि किराए को 30 से 35% तक बढ़ाया जाए।और यदि किराए में 30 से 35% की बढ़ोतरी होती है तो साधारण बसों का किराया 40 से 45 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति यात्री के हिसाब से बढ़ जाएगा। बता दें कि वर्तमान समय में रोडवेज बसों के मैदानी मार्गो पर 1.25 रुपए किराया है तथा पर्वतीय मार्गों पर 1.80 रुपये। वहीं निजी बसों का मैदानी मार्गो में किराया 1.05 और पर्वतीय मार्गों पर 1.50 रुपए हैं। तथा जब नया किराया जारी किया जाएगा तो तब रोडवेज में मैदानी मार्गो में किराया 1.70 रुपया और पर्वतीय मार्गो में 2.25 रुपए हो सकता है।