Uttarakhand- राज्य में इस दिन से बारिश और बर्फबारी के आसार….. अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य में आगामी 9 जनवरी से मौसम बदलने के आसार है। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक रोहित थपलीयाल के अनुसार अगले 5 दिन तापमान सामान्य बना रहेगा और 9 जनवरी से बारिश तथा बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड में 9 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी तथा मैदानी इलाकों में 9 एवं 10 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है।

बता दे कि काफी लंबे समय से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है जिसका असर फसलो पर भी देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अगले 5 दिन तक कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार में कोहरा छाने के कारण लोग काफी परेशान हैं और वहां पर 3 डिग्री तापमान गिर चुका है। बीते काफी लंबे समय से राज्य में बारिश नहीं हुई है और इससे सूखी ठंड बढ़ चुकी है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है मगर 9 जनवरी से मौसम बदलने की संभावना है।