उत्तराखंड के 19 शहरों में दो साल के भीतर नई पेयजल परियोजनाओं से बुझेगी प्यास, शुरू हुआ काम

उत्तराखंड के 19 शहरों में अगले 2 साल के भीतर 264 करोड़ से ऊपर की पेयजल योजना से लोगों की प्यास बुझेगी| इन परियोजनाओं पर शासन की अनुमति मिलने के बाद काम शुरू हो गया है| इसमें से सात के तो निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं, जबकि 13 परियोजनाओं के टेंडर की प्रक्रिया जारी है|


दरअसल, अटल मिशन फॉर रिजूविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन (अमृत) के तहत राज्य के देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर, उत्तरकाशी, रुड़की तथा नैनीताल में पेयजल, सीवर, बाढ़ के पानी की निकासी व शौचालय निर्माण के कार्य हुए थे| पिछले साल केंद्र सरकार ने अमृत 2.0 योजना शुरू की| इसके लिए प्रदेश के 38 शहरों का चयन हुआ|

इसमें से पहले चरण में 19 की डीपीसी को शासन व केंद्र की अनुमति मिलने के बाद काम शुरू हो गया| बाकी परियोजनाओं के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है| कुछ परियोजनाओं की तकनीकी परख चल रही है| इस आधार पर टेंडर जारी किए जाएंगे| इन परियोजनाओं की जिम्मेदारी शहरी विकास विभाग और पेयजल निगम संयुक्त रूप से संभालेंगे|