Uttarakhand Breaking -: दिनदहाड़े गला रेतकर मां और बेटी की हत्या से मचा हड़कंप

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर मोहल्ला अलीखां निवासी मां और बेटी की दिन दहाड़े हत्या का मामला सामने आया है| वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी ने चौकी पहुंचकर जुर्म कुबूल करने के साथ सरेंडर कर दिया है| पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है|


जानकारी के अनुसार ननिया उम्र करीब 45 वर्ष पत्नी रईस अपनी बेटी शिबा उम्र करीब 22 वर्ष के साथ काशीपुर के अलीखां की निवासी थी| ननिया का पति और उसका बेटा खड़ी देश में काम करते थे| आज करीब 10:45 बजे अलीखां मोहल्ले का निवासी सलमान धारदार हथियार लेकर ननिया के घर के पास पहुंचा| जहां उसने पहले सड़क पर ही शिबा की गला रेतकर हत्या कर दी, उसके बाद खून से सना हथियार लेकर घर में जा घुसा और ननिया का भी गला रेत दिया|
दो हत्याओं को अंजाम देने के बाद सलमान खून से सना हत्यार लेकर चौकी पहुंच गया| जहां उसने मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि मैंने मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है| इतना सुनते ही चौकी पर हड़कंप मच गया| आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया है| उसके बाद अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे| शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| कहा जा रहा है कि सलमान और शिबा का प्रेम प्रसंग चल रहा था| लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों में अन-बन चल रही थी|
सलमान का कहना है कि शिबा ने उसको धोखा दिया है| आज जैसे उसके सिर पर खून सवार हो गया| उसने पहले घर के बाहर सड़क पर शिबा को मौत के घाट उतारा , उसके बाद घर में घुसकर इसकी मां को भी मार डाला|