
उत्तराखंड राज्य में 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने जा रहे हैं और ऐसे में पहला जत्था 22 मई को रवाना हो जाएगा। 25 मई को गोविंद घाट से घांघरिया के लिए पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा संचालित होगी और ऐसे में आज से हेली सेवा टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोपहर 12:00 बजे खुलेगी और 25 से 22 जून तक की यात्रा के लिए यात्री टिकट बुक कर सकते हैं। हेली सेवा में प्रति यात्री आने- जाने का किराया 10080 रुपए तय किया गया है।
