Uttarakhand:- नवोदय विद्यालय की परीक्षा में ब्लूटूथ से कर रहे थे नकल… 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा में 17 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ से नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया है यह परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की ओर से देहरादून के दो स्कूलों में दो पालियों में आयोजित कराई गई थी और आरोपियों के पास से 17 ब्लूटूथ डिवाइस भी बराबर की गई है इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अभ्यर्थियों के सॉल्वर गैंग के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सॉल्वर गैंग देहरादून से बाहर का है जिसकी तलाश करने के लिए पुलिस द्वारा टीम गठित की गई है। नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की ओर से पटेल नगर क्षेत्र में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल और दालनवाला में दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कराई जा रही थी और पहली पाली में परीक्षा के दौरान सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ दिखाई दिया है जब उसकी जांच की गई तो पता चला कि उसके पास ब्लूटूथ है जिसे उसने जूते में छुपाया हुआ था इसी मौके पर अन्य की भी तलाशी ली गई और चेकिंग करते हुए 17 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।