
विकासनगर। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 काफी करीब आ गए हैं ऐसे में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर राज्य की पुलिस अलर्ट मोड पर है तथा पुलिस बदमाशों पर नजर रख रही है। तथा इस दौरान पुलिस बदमाश प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है व अपने इसी अभियान के दौरान सहसपुर थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश शाहरुख उर्फ राजा पुत्र फारुख निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
तथा उसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाने में पहले से ही चोरी, घर में घुसकर हत्या आदि मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। तथा पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
