
एक दिन में सबसे ज्यादा उत्पादो को जीआई टैग प्राप्त होने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड बन चुका है। बता दे कि एक दिन में सबसे अधिक यानी कि 18 उत्पादों पर उत्तराखंड को जीआई प्रमाण पत्र मिले हैं और अब तक उत्तराखंड के कुल 27 उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को जीआई प्रमाण पत्र का वितरण किया और जिन उत्पादों को जीआई टैग मिले हैं उनमें चौलाई, झंगोरा, मंडूवा, लाल चावल ,अल्मोड़ा लाखोरी मिर्ची , बेरीनाग चाय ,बुरांश शरबत, रामनगर नैनीताल लीची, रामगढ़ आड़ू आदि शामिल है। उत्तराखंड के नौ उत्पादो तेजपात ,बासमती चावल, मुनस्यारी का सफेद राजमा , भोटिया दन आदि को पहले ही जीआई प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच के कारण ही भारत सरकार से उत्तराखंड के 18 उत्पादों को जीआई प्रमाण पत्र मिल पाए हैं और आज का दिन उत्तराखंड के लिए काफी ऐतिहासिक है 20 वर्षों के सफर में पहली बार यह दिन किसी राज्य के नसीब में आया है।
