उत्तराखंड राज्य में बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की कमी सताने लगी है। बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है और ऐसे में यूपीसीएल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य और केंद्र द्वारा उपलब्ध 3.5 करोड़ यूनिट तक ही बिजली है और राज्य में रोजाना करीब एक करोड़ यूनिट बाजार से खरीदनी पड़ रही है। ऐसे में राज्य को अगामी कुछ दिनों बाद बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
प्रदेश के मैदानी जिलों में गर्मी बढ़ रही है और बीते शनिवार को बिजली की मांग बढ़कर 4.3 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई। बता दे कि अप्रैल महीने की शुरुआत में बिजली की 3.5 करोड़ यूनिट मांग हो रही थी मगर अब यह मांग बढ़कर 4.3 करोड़ यूनिट प्रतिदिन पहुंच चुकी है और ऐसे में यूपीपीसीएल के सामने काफी दिक्कते आ सकती है। अनुमान के अनुसार 20 अप्रैल के बाद राज्य में बिजली की किल्लत और अधिक बढ़ सकती हैं यदि मौसम सही रहा तो यूपीसीएल बिजली की आपूर्ति ठीक तरीके से कर पाएगा मगर गर्मी तेजी से बढ़ी तो यूपीसीएल के सामने काफी मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं और जनता को भी बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है।