Uttarakhand:- “द सनबीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल” में आयोजित हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

आज दिनांक 27/11/2025 को द सनबीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला हल्द्वानी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जिसमें छात्र छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेलो में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिबल्लभ पंत जी एवं नवनीत पंत एवं प्रधानाचर्य जगदीश चंद्र द्वारा किया गया एवं तत्पश्चात हरिबल्लभ पंत द्वारा छात्रों को मेजर धयानचंद का ध्यान दिलवाते हुए जीवन में खेलो की उपयोगिता के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया की कैसे खेल द्वारा जीवन को और सफल बनाया जा सकता इस विषय में बताया गया। एवं खेल प्रशिक्षिका द्वारा खेल को खेल भावना से खेलने की शपथ छात्र छात्राओं को दिलवाई गयी।
कक्षा 12 में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विवेक दानु
कक्षा 11 में बोरा दौड़ में प्रथम स्थान करन कार्की
एवं साल भर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु कक्षा 11 के हर्ष प्रताप सिंह पड़ियार को मेडल देकर सम्मनानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नरेन्द्र कुमार साह जी द्वारा किया गया
उपरोक्त कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रबंधक हरिबल्लभ पंत, नवनीत पंत का प्रधानाचार्य जगदीश पंत एवं खेल प्रशिक्षिका मीना राठौर ,नरेन्द्र कुमार शाह आदि समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।