Uttarakhand:- राज्य के 6 जिलों में बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के 6 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और कई समस्याओं का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है। प्रदेश भर में सबसे अधिक बारिश मसूरी में देखने को मिली है जहां पर बीते शनिवार को 53.4 एमएम बारिश देखने को मिली और मौसम विभाग द्वारा आज रविवार को देहरादून ,उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा हरिद्वार, उधम सिंह नगर, टिहरी और पौड़ी में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई तक सभी जिलों में तेज बारिश होगी और सभी 13 जिलों के लिए केंद्र की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मसूरी में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है और टिहरी में तो बारिश ने काफी दहशत भी मचाई हुई है। ऐसे में उत्तराखंड राज्य में आज शनिवार को फिर से 6 जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है और अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।