अल्मोड़ा| अब उत्तराखंड में आकाशवाणी की प्रशासनिक व्यवस्थाएं और भी दुरुस्त होंगी| जिसके लिए उत्तराखंड का अलग कलस्टर बनाया जा रहा है| इसके लिए अगले माह से देहरादून कलस्टर में आकाशवाणी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (डीडीजी) रैंक के अधिकारी की तैनाती हो जाएगी| जिसके बाद आकाशवाणी में व्यापक स्तर पर मजबूती नजर आएगी|
बताते चले कि केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों में आकाशवाणी को कलस्टर के रूप में स्थापित करने की कवायद चल रही है| इसके तहत उत्तराखंड को भी आकाशवाणी का अलग कलस्टर बनाया जाना है| कई राज्यों में कलस्टर बन भी चुके हैं| वर्तमान में उत्तराखंड में डायरेक्टर इंजीनियर रैंक के अधिकारी तैनात होते हैं| कलस्टर बनने के बाद अब मई से उत्तराखंड में डीडीजी रैंक के अधिकारी तैनात हो जाएंगे| इस कलस्टर में अल्मोड़ा, पौड़ी और देहरादून को शामिल किया जा रहा है| डीडीजी रैंक के अधिकारी कि तैनाती के बाद से दिल्ली से संबंधित विभिन्न प्रशासनिक कार्य देहरादून में ही होने लगेंगे| इससे आकाशवाणी का प्रशासकीय ढांचा और भी मजबूत हो जाएगा|