सोमवार को राज्य में कोरोना की नई संक्रमित सामने आए| वही एक मरीज की मौत हुई| साथ ही 25 मरीजों को की होने के बाद घर भेजा गया| अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 192 से 175 हो गई|
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 344115 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है| जिसमें से 330376 लोग कोरोना संक्रमण से लड़कर ठीक हो चुके हैं| जबकि 7405 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवा दी हैं| प्रदेश में अभी रिकवरी दर 96.1 प्रतिशत है और संक्रमण 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है| सोमवार को 6827 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 9 सैंपल ओं की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसमें से देहरादून में 7, हरिद्वार में एक, पौड़ी में 1 संक्रमित पाया गया| जबकि 10 जिलों में जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल से एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया|