सोमवार को हुई बैठक में डीएम ने दिए आजीविका महोत्सव के निर्देश

अल्मोड़ा – डीएम वंदना सिंह ने हवालबाग में होने वाले आजीविका महोत्सव के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए| यह महोत्सव 8 व 9 दिसंबर को हवेल बाग में आयोजित होगा| सभी विभागों से डीएम नेम अपने अपने स्तर के 50-50 किसानों की सूची दो-तीन दिन में तैयार करने को कहा|

दो दिवसीय महोत्सव में सभी प्रतिभागियों को पहले दिन कृषि, पशुपालन व उद्योग विभागों की जानकारी दी जाएगी और महोत्सव के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों को उद्योग, एनआरएलएम, पर्यटन में आजीविका विभाग की जानकारी दी जाएगी| डीएम ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इसके लिए अपने विषय के अच्छे जानकारों को आमंत्रित किया जाए| इस महोत्सव में अच्छे कार्य कर रहे एनजीओ आदि की उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी| इस कार्य के लिए पर्यटन अधिकारियों को निर्देशित किया गया| डीएम वंदना सिंह ने जिला उद्योग केंद्र की जीएम को बायर-सेलर मीट के लिए उद्यमीयों को चिन्हित करने को कहा| संस्कृति व शिक्षा विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी करने को कहा| इस मौके पर सीडीओ नवनीत पांडे आदि लोग शामिल थे|