
उत्तराखंड राज्य में आज कैंची धाम का 60वा स्थापना दिवस है और आज का यह स्थापना दिवस काफी ऐतिहासिक रहा। बता दे कि आज सुबह से नीम करौरी बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब उमर पड़ा और पिछले बार के हिसाब से इस बार काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
कैंची धाम में बीते शुक्रवार की शाम को 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और आज शनिवार को भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कैंची धाम में सुबह 5:30 बजे बाबा नीम करौरी महाराज को भोग लगाने के बाद मालपुआ का प्रसाद बटना शुरू हो गया और 9:00 बजे तक मालपुए का प्रसाद बटा। बता दे कि इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे इस बात का अंदाजा पहले से ही लगा लिया गया था। बीते शुक्रवार की शाम को देश के कोने-कोने से पहुंचे 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और बाबा के जयकारों से धाम गूंज उठा। मंदिर समिति की ओर से 10000 से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया सुबह से शाम तक मंदिर में बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और आज का यह स्थापना दिवस वाकई में काफी ऐतिहासिक साबित हुआ तथा श्रद्धालुओं ने काफी अधिक संख्या में पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया।
